ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले पर भूपेश बघेल ने कहा-कांग्रेस से डर गई है भाजपा, इसलिए कर रही है व्‍यक्तिगत कार्रवाई

राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले पर भूपेश बघेल ने कहा-कांग्रेस से डर गई है भाजपा, इसलिए कर रही है व्‍यक्तिगत कार्रवाई

2 years ago
73

मोदी सरनेम पर राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले पर सदन में अपनी प्रतक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

रायपुर, 23 मार्च 2023/  भूपेश बघेल ने राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले पर कहा कि उन्हें जमानत भी मिल गई है। इस पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। सीएम ने कहा कि आज की जो राजनीति है, उसमें राजनीतिक शुचिता खत्म हो गई है। बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी को मीरज़ाफर तक कहा है। राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। राजनीतिक लड़ाइयां भी हो सकती है लेकिन एक-दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था वो अब खत्म हो चुका है और इसका कारण बीजेपी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी बीजेपी के दो टारगेट हैं और इन्ही दोनों से वो डरी हुई है। राहुल पदयात्रा कर रहे हैं, बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।

बतादें कि गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2019 में उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में दोषी ठहराया। गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया। सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा की सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्‍पेंड भी कर दिया है।

Social Share

Advertisement