- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शहीद दिवस पर आज़ादी के वीर सपूतों को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि।
विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शहीद दिवस पर आज़ादी के वीर सपूतों को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि।
रायपुर, 23 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर भारत की आज़ादी के सच्चे सपूतों को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा, देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कई वीर सपूतों ने देश के लिए बलिदान दे दिया, अपनी जान को हंसते-हंसते कुर्बान कर देने वाले वीर सपूतों को हर वर्ष किसी न किसी अवसर पर जरूर याद किया जाता है। हर वर्ष 23 मार्च का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल 23 मार्च ही वह दिन है, जिस दिन भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था।
डॉ महंत ने कहा कि, भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उससे आज भी कई युवा प्रभावित हैं। समूचा देश 23 मार्च को शहीद दिवस मनाकर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।