• breaking
  • Chhattisgarh
  • 23 मार्च को चेट्रीचंड पर सामान्य अवकाश घोषित छुट्‌टी की अधिसूचना जारी

23 मार्च को चेट्रीचंड पर सामान्य अवकाश घोषित छुट्‌टी की अधिसूचना जारी

2 years ago
96

रायपुर, 21 मार्च 2023/  प्रदेश सरकार ने चेट्रीचंड्र महोत्सव पर छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा रायपुर नगर निगम ने भी 22 मार्च बुधवार को और 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के मौके पर शहर के सभी मांस मटन दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

छुट्टी के नए आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार जारी किए गए हैं। एच्छिक अवकाश की अधिसूचना सामान्य प्रशासन ने जारी की है। अधिसूचना में विभाग की ओर से लिखा गया है कि 23 मार्च गुरुवार के दिन राज्य के समस्त नगर निगम नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है । अधिसूचना में बताया गया है कि इस दिन बैंक खुले रहेंगे। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिय की छत्तीसगढ़ इकाई के आनंद कुकरेजा,ललित जैसिंघ,राम गिड़लानी,अमर गिदवानी सभी ने इसपर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

दूसरी तरफ रायपुर निगम ने एक आदेश जारी किया है। इसमें 22 मार्च बुधवार को चेट्रीचण्ड एवं दिनांक 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सभी पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

विभाग की ओर से जारी अधिसूचना

विभाग की ओर से जारी अधिसूचना
Social Share

Advertisement