• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बाल सखा गोपाल थवाईत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बाल सखा गोपाल थवाईत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

2 years ago
64

गोपाल जी मेरे सुख-दुख के साथी रहे हैं, पूरा परिवार शोकाकुल है – डॉ महंत

रायपुर 15 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा मेरे बाल सखा बड़े भाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कोरबा जिला प्रभारी श्री गोपाल थवाईत जी के निधन की खबर से मन बेहद विचलित व दुखी है, पूरे परिवार में शोक शोक व्याप्त है।

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, गोपाल जी मेरे सहपाठी मित्र जो कक्षा 9वीं से मेरे साथ रहे, कालेज के दिनों में रूम मेट भी थे तब से आज तक साथ साथ रहे हर अच्छे व बुरे दौर में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले मेरा प्रिय मित्र व पारिवारिक सदस्य रहे। परम पिता परमात्मा मृतात्मा को शांति प्रदान करे व परिजनो को इस अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Social Share

Advertisement