• breaking
  • Chhattisgarh
  • इंग्लिश में बोले MLA तो स्पीकर महंत ने कहा- ये व्यक्तिगत चर्चा नहीं

इंग्लिश में बोले MLA तो स्पीकर महंत ने कहा- ये व्यक्तिगत चर्चा नहीं

2 years ago
54

महंत बोले- ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं, चना सप्लाई पर अमितेश ने अपनी सरकार को घेरा | Budget Session of Chhattisgarh Legislative Assembly Amitesh Shukla Amarjit Bhagat Charandas Mahant ...

रायपुर, 17 मार्च 2023/ कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया। वो अंग्रेजी में बात कर रहे थे। इस दौरान चरणदास महंत के तीखे तेवर देखने को मिले। विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया कि अंग्रेजी में बात न करें। सदन में इंग्लिश में बात करने को लेकर मजाकिया माहौल भी बना। महंत ने साफ कह दिया कि यहां बहुत से लोग अंग्रेजी नहीं समझते ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है।

बुधवार को भी दिखे थे महंत के सख्त तेवर
रोजगार के आंकड़ों और सर्वे की संस्था की मान्यता को लेकर सदन में बवाल हुआ। अजय चंद्राकर का सवाल – जब संस्था को मान्यता नहीं है तो उस संस्था के आंकड़ों पर विज्ञापन क्यों दिया गया? CMII को 2 करोड़ का विज्ञापन देने का आरोप अजय चंद्राकर ने लगाया। इस पर रोजगार के मसले को विधानसभा अध्यक्ष ने गंभीर बताया। सत्तापक्ष द्वारा टोका-टाकी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जो सवाल मुझे गंभीर लगेगा उसे मैं जितने समय तक चाहूं चर्चा कराऊंगा।

Social Share

Advertisement