रायपुर, 02 मार्च 2023/  राजधानी में आए दिन आगजनी की घटना लगातार हो रही है। एक बार फिर राजधानी रायपुर में आग लगने की खबर सामने आई है। ताजा मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार बोरियाखुर्द आरडीए (RDA) कालोनी स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली है। वहीं आग किस वजह से लगी है, इसका कारण अज्ञात है। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची है। वहीं आगजनी की घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।