रायपुर, 02 मार्च 2023/ छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट ध्‍वनिमत से पारित हो गया। इससे पहले मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया। इधर, विपक्षी सदस्‍यों ने मतांतरण, बस्‍तर में भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग, नक्‍सली हमले के मुद्दे को लेकर गर्भगृह में पहुंचकर विरोध जताया। इस बीच विपक्ष काम रोको प्रस्‍ताव की मांग को लेकर अड़े रहे और गर्भगृह में नारेबाजी की।

इससे पहले बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामा के साथ शुरू हुआ। सदन में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठा। बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों और भुगतान का मामला उठाया। सवाल पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर किया हंगामा। इसके बाद असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन का वाकआउट किया।