• breaking
  • Chhattisgarh
  • बजट सत्र की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित, राज्यपाल के 20 मिनट की स्पीच में सरकार की योजनाओं की तारीफ

बजट सत्र की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित, राज्यपाल के 20 मिनट की स्पीच में सरकार की योजनाओं की तारीफ

2 years ago
89

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: सदन के पहले दिन की कार्यवाही 2 मार्च तक स्थगित

रायपुर, 01 मार्च 2023/  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 2 मार्च तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण 20 मिनट में समाप्‍त हो गया। गुरुवार सुबह 11 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। नवनियुक्त राज्यपाल हरिचंदन पदभार संभालने के बाद पहली बार अभिभाषण दिया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और राज्य गीत अरपा पैरी के धार से बजट सत्र की शुरुआत हुई। महामहिम ने 20 मिनट में अपनी स्पीच पूरी की। उन्होंने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा।

बजट भाषण से पहले नियम बताते हुए चरणदास ने कहा कि कुछ पॉइंट राज्यपाल हिंदी और इंग्लिश में पढ़ेंगे और कुछ पॉइंट्स को पढ़ा हुआ माना जाएगा। इसके बाद भाषण शुरू हुआ। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राम वन गमन, आत्मानंद स्कूल और तुंहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम को सराहा।

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। विधायक धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा, जिस सरकार का राज्यपाल पर भरोसा नहीं है। उनसे भाषण कैसे करवा सकते हैं।

बजट सत्र से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।

एक मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सत्र की अवधि बढ़ाने का संकेत दिया है।

डा. महंत ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा में कहा कि बजट सत्र और भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का यह अंतिम बजट है। विधानसभा ने बजट की सभी सूचनाओं के लिए एक एप तैयार किया है, जिसमें बजट से जुड़ी सभी जानकारियां रहेंगी। कोरोना काल से विधानसभा की दर्शक दीर्घा को बंद कर दिया गया है। इस सत्र से दर्शक भी वहां उपस्थित रहकर कार्रवाईयां देख सकेंगे।

बजट सत्र में सत्त्ता पक्ष की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा। वहीं, पीएम आवास, कानून व्यवस्‍था, कांग्रेस नेताओं पर पड़े ईडी के छापों सहित अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयत्न करेगा। कांग्रेस और भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी और आगामी कार्ययोजना बनेगी।

बजट सत्र के लिए विधायकों के अब तक 1,730 प्रश्न आ चुके हैं। इसमें तारांकित 889 और अतारांकित 741 प्रश्न हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत ने कहा कि एक मार्च को द्वितीय अनुपूरक मांग पेश होगा। छह मार्च को बजट पेश होने के बाद होली का अवकाश होगा। बजट पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी। डा महंत ने बताया कि सत्र के लिए अब तक 57 ध्यानाकर्षण और 23 शून्यकाल की सूचनाएं आई हैं। नौ अशासकीय संकल्प की सूचनाएं प्राप्त हुई हैैं।

विधानसभा के एप पर मिलेगी यह जानकारी

विधानसभा के मोबाइल एप पर बजट की संपूर्ण जानकारी रहेगी। प्रतिदिन की कार्यसूची, प्रश्नोत्त्तरी के साथ-साथ सभा की कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण रहेगा। विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन से जुड़ी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही बजट भाषण और राज्यपाल का अभिभाषण भी रहेगा। इस बार विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी टेबलेट से बजट पेश करेंगे। विधायकों को भी एप के माध्यम से बजट की प्रति उपलब्‍ध कराई जाएगी।

एक लाख करोड़ को पार करेगा वित्त्तीय वर्ष 23-24 का बजट

वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट एक लाख करोड़ रुपये को पार करेगा। बजट को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की बैठकों का दौर चल रहा है। आखिरी बजट में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, कर्मचारियों के भत्‍तों को बढ़ाने, किसानों और मजदूरों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। स्वास्थ्य बीमा की राशि बढ़ाई जाएगी। नगरीय निकायों को संवारने के लिए अलग बजट राशि स्वीकृत होगी। वित्त विभाग के अधिकारियों की मानें तो सरकार इस बार कोई नया कर नहीं लगाएगी। नई नौकरियों की भी घोषणा हो सकती है।

 

Social Share

Advertisement