- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 6 मार्च को, नगर निगम एवं पालिका संशोधन विधेयक भी रखा जाएगा
छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 6 मार्च को, नगर निगम एवं पालिका संशोधन विधेयक भी रखा जाएगा
रायपुर, 28 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 6 मार्च को पेश होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज यह जानकारी दी।
विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में आज मीडिया को जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का सोलहवां सत्र (बजट सत्र) 1 मार्च से 24 मार्च तक होने जा रहा है। कुल 14 बैठकें प्रस्तावित हैं। सत्र की शुरुआत 1 मार्च को 11.05 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। अभिभाषण का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से होगा। राज्यपाल के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर सदन में चर्चा 3 मार्च को होगी। 6 मार्च को अपरान्ह 12.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमाानित बजट पेश करेंगे। इस सत्र में दो विधेयकों छत्तीसगढ़ नगर निगम संशोधन विधेयक 2023 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक 2023 की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। विधायकों की ओर से कुल 1590 प्रश्न लगे हैं। तारांकित प्रश्नों की संख्या 812 एवं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 768 है। विधायकों व्दारा 1556 प्रश्न ऑन लाइन एवं 34 प्रश्न ऑफ लाइन पूछे गए हैं। ध्यानाकर्षण 57 लगे हैं एवं शून्यकाल की 23 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।