• breaking
  • Chhattisgarh
  • कांग्रेस अधिवेशन कोई समुद्र मंथन तो था नहीं, तीन दिन मंथन में झाग ही निकल रहा

कांग्रेस अधिवेशन कोई समुद्र मंथन तो था नहीं, तीन दिन मंथन में झाग ही निकल रहा

2 years ago
81

FIR registered against BJP leader OP Chaudhary | आईएएस से भाजपा नेता बने ओपी  चौधरी पर अपराध दर्ज, वायरल किया था वीडियो | Patrika News

रायपुर, 27 फरवरी 2023/ छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में हुए 85वें कांग्रेस अधिवेशन के समापन के बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अधिवेशन को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा, कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन कोई समुद्र मंथन तो था नहीं, जो अमृत निकलता।

तीन दिन मंथन के बाद आखिर झाग ही झाग निकल रहा है। कांग्रेस गांधी परिवार से शुरू होकर, गांधी परिवार से होते हुए, गांधी परिवार पर ही खत्म हो जाता है। ओपी चौधरी ने कहा, आखिर फैसला यह हुआ कि जिस राहुल गांधी ने कांग्रेस को दो बार विपक्ष के लायक तक नहीं छोड़ा। जो सीधे नेतृत्व लेने की जिम्मेदारी से बचकर रिमोट से कांग्रेस चलाना चाहते हैं। उसी राहुल जी के पीछे कांग्रेस चलेगी।

देश में एकता और अखंडता की दुहाई देने वाले राहुल जी सनातन संस्कृति का अपमान करते हुए हिंदू और हिंदुत्व में भेद करते हैं सन्यासी और पुजारियों में भेद करते हैं और भारत जोड़ों का नारा देते है। क्या देश में बहुसंख्यक वर्ग का अपमान करके उनकी संस्कृति का अपमान करके देश को जोड़ा जा सकता है।

अधिवेशन की पूर्णाहुति यह की 76 वर्ष की सोनिया गांधी कहती है मैं थक गई हूं अब मेरे संन्यास का समय आ गया है और नए – नए अध्यक्ष बने 80 वर्ष के बुजुर्ग खरगे जी कांग्रेस को नया उत्साह के साथ नई दिशा में ले जाने का संकल्प पारित करते हैं।

Social Share

Advertisement