• breaking
  • Chhattisgarh
  • गांव को महामारी और आपदा से बचाने 12 दिन पहले लोगों ने खेली होली

गांव को महामारी और आपदा से बचाने 12 दिन पहले लोगों ने खेली होली

2 years ago
59

गांववालों ने नियत तिथि से पहले ही सुख-शांति के लिए होली खेली। - Dainik Bhaskar

कोरिया, 25 फरवरी 2023/  कोरिया जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ब्लॉक सोनहत के गांव बसवाही में 12 दिन पहले शुक्रवार को ग्रामीणों ने होली खेली। यहां हर साल फाल्गुन के शुक्ल पक्ष की पंचमी से सप्तमी के बीच होली खेलने की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है, जिसका ग्रामीण आज भी पालन कर रहे हैं।

गांव के बुजुर्ग शिवा ने बताया कि गांव में कोई बीमारी-महामारी ना आए, कोई अनहोनी न हो, इसलिए फागुन के शुक्ल पक्ष की पंचमी से सप्तमी के बीच लोग होली मना लेते हैं। हालांकि उन्होंने नियत तिथि पर होली मनाने को लेकर पहले कभी हुई किसी घटना या विपदा का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन ये जरूर कहा कि पहले से उनके बड़े-बुजुर्ग ये कहते रहे हैं कि इस तरह से होली मनाने से गांव में सुख-शांति बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस पंरपरा को हमेशा कायम रखना है। अगर पीढ़ियों से ऐसा होता चला आ रहा है, तो इसका मतलब है कि कभी न कभी यहां आपदा-विपदा जरूर आई होगी। होली की नियत तिथि से 12 दिन पहले ही होली मनाने की परंपरा है और यही आगे भी कायम रहेगी। शुक्रवार को ग्राम बसवाही के लोग होली के रंग में डूबे हुए थे। लोग मांदर की थाप पर गीत गाते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

आसपास के लोग भी होली खेलने में शामिल हुए। होली के दिन जब पूरा देश होली के रंग डूबा होता है, तब इस गांव में शांति बनी रहती है। युवा तो दूसरे गांव में होली मनाने चले जाते हैं, मगर घर के बुजुर्ग और महिलाएं अपने-अपने कार्यों में व्यस्त रहती हैं। गांव में देवल्ला के पास गुरुवार की रात होलिका दहन भी की गई, जिसमें ग्रामीण शामिल हुए। इसके बाद शुक्रवार को रंग-गुलाल के साथ होली खेली गई।

Social Share

Advertisement