- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस का दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर दांव, पार्टी में सभी पदों के किए 50% आरक्षित, युवाओं और महिलाओं को भी मौका
कांग्रेस का दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर दांव, पार्टी में सभी पदों के किए 50% आरक्षित, युवाओं और महिलाओं को भी मौका
रायपुर, 25 फरवरी 2023/ कांग्रेस पार्टी ने खुद को बदलने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस पार्टी के सभी पदों पर 50% आरक्षण लागू कर दिया गया है। इसमें अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग के लोग आदिवासी और महिलाएं होंगी युवाओं को भी कांग्रेस पार्टी ने तरजीह दी है । छत्तीसगढ़ में हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस ने अपने पार्टी के संविधान को बदला है इसकी घोषणा पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की है।
रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी ने संवैधानिक प्रस्ताव पेश किया। मंच पर आते ही अंबिका सोनी ने सबसे पहले भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात थी जब मुझे अध्यक्ष बनाया गया एक ऐसी कमेटी का जो कांग्रेस के संविधान पर काम कर रही थी। सबकी राय रही कि भारत जोड़ो यात्रा में जो जो लोग राहुल गांधी के साथ आकर उस यात्रा में शामिल हुए अपनी हिस्सेदारी दी,उन्हें स्थान मिले। वह कौन लोग थे गरीब,आदिवासी, जनजाति अनुसूचित जाति जनजाति के लोग थे। महिलाएं बच्चे थे । हम सब का सामूहिक सुझाव था इसलिए अब इस वर्ग का आरक्षण पार्टी में 50% कर दिया है ।
इसके बाद संविधान संशोधन कमेटी के संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला मंच पर पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के संविधान में संशोधन के प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता और कार्यकर्ताओं के जन भावनाओं के स्वरूप छोटे और छोटे बड़े 85 संशोधन किए हैं। आज जब देश पर संकट के बादल हैं घनघोर अंधेरा है और भारत जोड़ो यात्रा से उम्मीद की एक नई किरण निकली है तो कांग्रेस के संविधान भी उसको प्रतिबिंब करें ऐसा हमारा प्रयास है।
सुरजेवाला ने कहा कि 6 बड़े संशोधनों को किया गया है। अपनी बात शुरू करते हुए सुरजेवाला ने कहा तुम्हें ख्याल हो मेरा तो, मेरे साथ चलो, रोशनी की तलाश में निकला हूं बुला रहा है सवेरा मेरे साथ चलो ।
सुरजेवाला ने कहा कि देश की जरूरतों के हिसाब से कांग्रेस ने हमेशा अपने आप को बदला है। इसलिए कमेटी ने फैसला किया है कि समाज के अनुसूचित जाति, आदिवासी अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए डेलीगेट, एआईसीसी पीसीसी डेलीगेट और सभी पदों पर 50 परसेंट आरक्षण किया जाए। जो इतिहास में अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
राहुल गांधी प्रियंका गांधी लगातार युवा और महिलाओं की बात करते हैं । 50% जो अनरिजर्व है उसमें 50 साल से कम के नौजवान और महिलाओं की भागीदारी होगी। यह अपने आप में एक नए इतिहास की संरचना कांग्रेस पार्टी कर रही है.
कांग्रेस के संविधान में हुए यह बड़े बदलाव
समाज के अनूसूचित जाति, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए एआईसीसी, डेलीगेट्स और सभी पदों पर में 50 फीसदी पद आरक्षित.. इसमें 50 फीसदी पदों में पचास वर्ष से कम के लोगों और महिलाओं की भागीदारी होगी। 2. 1 जनवरी 2025 से कांग्रेस में अब पेपर मेंबरशिप नहीं होगी, सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप होगी। 3. कांग्रेस की इकाईयों में संशोधन 4. कांग्रेस के फार्म में थर्ड जेंडर, टांस जेंडर की चर्चा होगी, अब फार्म में मां और पत्नी का नाम भी लिखा जाएगा 5. ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर पर जहां भी कांग्रेस के चुने हुए सदस्य हैं वे सभी डेलीगेट्स होंगे 6. सदस्यतता से सशक्तिकरण की ओर अब छह पीसीसी डेलीगेट्स मेंबर पर एक एआईसीसी मेंबर चुना जाएगा। अभी तक 8 पर चुना जाता था। एआईसीसी मेंबर की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 हो जाएगी, कार्यसमिति की संख्या 23-2 पर निर्धारित थी, अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 35 सदस्य होंगे। इसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता कार्यसमिति के अपनेआप सदस्य होंगे
कांग्रेस भविष्य को सोचने वाली पार्टी
पार्टी में हुए इन बड़े बदलावों को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस भविष्य की सोच रखने वाली पार्टी है । कांग्रेस ही वह पार्टी थी जिसने कंप्यूटर युग के बारे में बात की । जब राजीव गांधी ने यह क्रांति लाई तो आज पूरा देश उस आधुनिकता के युग को जी रहा है। ठीक इसी तरह देश की जरूरतों को समझ कर कांग्रेस इस अधिवेशन में इस तरह की रणनीतियां तैयार कर रही है जिससे आने वाले समय में दलित शोषित पिछड़े वर्ग के लोगों का भी भला हो । कांग्रेस पार्टी किसी एक उद्योगपति के लिए काम नहीं करना चाहती बल्कि हम चाहते हैं कि हर गांव तालुका से उद्योगपति लोग निकले कृषि आधारित उद्योगों का विकास हो इसी दिशा में कांग्रेस बढ़ रही है।