- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छह दिनों तक छावनी बना रहेगा नवा रायपुर, तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा
कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छह दिनों तक छावनी बना रहेगा नवा रायपुर, तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा
रायपुर, 17 फरवरी 2023 / कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की सुरक्षा की कमान डीजीपी सहित पुलिस के आला अधिकारियोें ने संभाल ली है। 24 से 26 फरवरी तक होने वाले अधिवेशन में रायपुर की तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। अधिवेशन स्थल की सुरक्षा 22 फरवरी से शुरू हो जाएगी, जो 27 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान एक आइजी, तीन डीआइजी और दस एसपी और कमांडेेंट तैनात रहेेंगे। इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 65 अधिकारी और करीब तीन हजार से ज्यादा जवान जवानों को तैनात किया जाएगा।
आइजी इंटेलिजेंस अजय यादव ने बताया कि सुरक्षा का रिव्यू 22 फरवरी से शुरू हो जाएगा। देशभर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओें की मौजूदगी रहेगी। इसमें जेड प्लस श्रेणी से लेकर अलग-अलग श्रेणी के नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में करीब 12 हजार नेता शामिल होेंगे। इसमें 1100 नेता ऐसे है, जो पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक की श्रेणी में हैं। कांग्रेस की पूर्व राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा नवा रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में रुकेंगे। यहीं कांग्रेस के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता भी रुकेंगे। ऐसे में रिसोर्ट की सुरक्षा का अलग से प्लान तैयार किया गया है। यहां के लिए एक डीआइजी और तीन कमांडेेंट स्तर के अधिकारियोें की अलग से तैनाती की जाएगी।