• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्‍तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कंप: तीन दिन में अब तक 3700 से मुर्गियों की मौत, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट

छत्‍तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कंप: तीन दिन में अब तक 3700 से मुर्गियों की मौत, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट

2 years ago
117

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कंप: तीन दिन में अब तक 3700 से मुर्गियों की मौत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - Fear of bird flu stirred in Chhattisgarh 3700 chickens died

बालोद, 07 फरवरी 2023/ छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्तिथ वार्ड 16 में तिवारी पोल्ट्री फार्म में मंगलवार को 640 मुर्गियों की और मौत हो गई। लगातार हो रही मुर्गियों की मौत से जहां एक ओर क्षेत्रवासियों ने हड़कंप मंचा हुआ है। वहीं विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बीते एक सप्ताह के भीतर तीन दिन में 3 हजार 700 मुर्गियों की मौत हो जाने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही हैं।

विभाग ने पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के खरीदी-बिक्री पर लगाई रोक

लगातार हो रही मुर्गियों की मौत को गंभीरता से लेते हुए पशु विभाग ने तिवारी पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी है। वहीं नगरपालिका भी बिना एनओसी के अवैध रूप से संचालित उक्त पोल्ट्री फार्म पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है।

नपा बिना एनओसी संचालित पोल्ट्री फार्म पर कर रहा कड़ी कार्रवाई की तैयारी

नपाध्यक्ष शिबू नायर ने बताया कि तिवारी पोल्ट्री फार्म को बदबू आने और गंदगी फैलाने की क्षेत्रवासियों की शिकायत पर कई बार नोटिस दे दिया गया। लेकिन अभी तक व्यवस्था सही नहीं की जा सकी है। पालिका से एनओसी भी नहीं लिया गया है। जिसपर पालिका अब कड़ा रुख इख्तियार कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

 

Social Share

Advertisement