• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश की भेंट-मुलाकात : 14 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

CM भूपेश की भेंट-मुलाकात : 14 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

2 years ago
80

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's Three-day Visit To Balod, Will Take Feedback Of Government Works From The Public Ann | Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का तीन दिवसीय बालोद दौरा, जनता से लेंगे सरकारी कामों का फीडबैक, जानें क्या होगा खास

रायपुर, 23 जनवरी 2023/   भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए सीएम भूपेश सोमवार को रायपुर विधानसभा के सरोरा गांव पहुंचे। यहां सीएम ने ग्रामीणों से बात की। साथ ही 14 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही जानकारी दी कि 31 मार्च को राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त मिलेगी।

सीएम भूपेश तय समय के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के सरोरा पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण व माल्यार्पण के बाद हुई। इसके बाद सभी ने सभी जनप्रतिनिधियों और लोगों का मंच से अभिवादन किया।

यहां ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहींस, यह जानने आपके बीच आया हूं। धान खरीदी में देश में छतीसगढ का पंजाब के बाद दूसरा स्थान है। अब तक 103 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो गई है। छत्तीसगढ़ में लगभग 23 लाख किसान धान बेच कर लाभान्वित हुए हैं। धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था के लिए धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई।राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों से किसानों की संख्या और खेती का रकबा बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में वनवासियों को आय और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने 65 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च को मिलेगा। भेंट-मुलाकात में खमरिया के नेम सिंह ने बताया की उनकी 45 एकड़ की खेती है। 4.25 लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ। घर खर्च के बाद बोर खनन, ट्रैक्टर, कार, बहु और पत्नी के लिए गहना खरीदा। उन्होंने खमरिया में मिडिल स्कूल की मांग की।सरोरा के ही धन्नू लाल चतुर्वेदी की उनका 1 लाख 20 हजार का कर्ज माफ हुआ है।

Social Share

Advertisement