• breaking
  • Chhattisgarh
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- ‘श्रीराम के ननिहाल में आना मेरा सौभाग्य’, BJP ने छत्तीसगढ़ को बीमारू से विकसित बनाया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- ‘श्रीराम के ननिहाल में आना मेरा सौभाग्य’, BJP ने छत्तीसगढ़ को बीमारू से विकसित बनाया

2 years ago
61

Amit Shah Raipur Visit: अमित शाह बोले-छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, चुटकी में  खत्म होगा नक्सलवाद - Amit Shah says change government in Chhattisgarh  Naxalism will end in pinch

कोरबा, 07 जनवरी 2023/  केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है।जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि,श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है। यहां की जनता ने बीजेपी को 15 साल शासन करने का मौका दिया, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन बीजेपी ने इसे बीमारू से विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल झूठ बोलते हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि हमने 15 सालों में प्रदेश से नक्सवाद को खत्म किया। अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या किया? कांग्रेस सरकार ने जनजातियों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया।

अमित शाह ने मंच में पहुंचते ही पूछा सरकार बदलनी है कि नहीं बदल रही है , आज प्रभु श्रीराम के नौनिहाल में मैं आया हूं मेरा सौभाग्य है सर्वमंगला माता व कर्मा माता को प्रणाम कर संबोधन की शुरुआत।

अटल जी ने अलग राज्य बनाया, ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से राज्य में विकास प्रभावित है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने गरीबी बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया

ग्रामीण क्षेत्र के लोगो से पूछता हूं कि रमन सिंह के पहले लोगो तक चावल आता था क्या। छत्तीसगढ़ में सड़क नहीं थी आदिवासियों के हाथ में हथियार व नक्सलवाद था। हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव- गांव में बिजली भेजने का काम किया छत्तीसगढ़ की सड़कों को चुस्त दुरूस्त किया।

घर घर बिजली पहुंचाने का काम भाजपा ने किया। भूपेश बघेल के राज में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। माफिया जंगल साफ कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। गरीबी तो नहीं हटी, गरीब हट गए

कोरोना से बचाने के लिए दोनों डोज के टीके केंद्र सरकार ने लगवाए

हमारा प्रयास है कि 2024 के चुनाव से पहले पूरा पदेश नक्सलवाद से मुक्त को जाए 2024 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सल से मुक्त कर देंगे। कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। मैं पूछना चाहता हूं की भूपेश बघेल जी आपने आदिवासियों के लिए क्या किया

डीएमएफ की शुरुआत मोदी जी ने की, छत्तीसगढ़ धान के कटोरे के साथ खनिज का भी कटोरा है। अमित शाह ने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया। आजादी के 70 साल बाद भी एक भी जनजातीय व्यक्ति राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंचा। हमने आदिवासी घर के बहन द्रोपदी मुर्मु को महामहिम द्रोपदी मुर्मु बनाने का काम किया। मोदी जी ने राष्ट्रपति के लिए द्रोपदी मुर्मु को चुन कर भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन की खास बातें

2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे

कांग्रेस ने कहा था गरीबी हटाएंगे, नहीं हटे

कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी, गरीब ही हट गई

जनता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब चुनाव में करेगी

ये जनता का पैसा है, कांग्रेस ऐसे नहीं लूट सकती है

बीजेपी ने जनजाति के लिए 4 गुणा बजट बढ़ाया

नरेंद्र मोदी को अगर प्रधानमंत्री बनाना है, तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाएं

अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करें

भ्रष्टाचार से निजात पानी है, तो बीजेपी की सरकार बनवाएं

​​​​​​​9,234 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे कहां गए

रमन सिंह के रुके हुए काम को शुरू करवाना है, तो 2023 में बीजेपी को जिताएं

पीएम मोदी ने देश में गरीब परिवारों को शौचालय दिया

Social Share

Advertisement