- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नए साल की शुभ शुरुआत, महामाया सहित प्रमुख मंदिरों में पहुंची भक्तों की भीड़
नए साल की शुभ शुरुआत, महामाया सहित प्रमुख मंदिरों में पहुंची भक्तों की भीड़
2 years ago
85
0
रायपुर, 01 जनवरी 2023/ दुनियाभर में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अलग-अलग अंदाज में करते हैं। रायपुर में महामाया मंदिर और काली मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। यहां नववर्ष के पहले दिन भक्तों ने पुरानी बस्ती के महामाया मंदिर और कालीबाड़ी के काली मंदिर में देवी के दर्शन कर अपने नए साल की शुरूआत कर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की।