- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – भाजपा नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा से तकलीफ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – भाजपा नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा से तकलीफ
2 years ago
121
0
रायपुर, 23 दिसंबर 2022/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर कोविड-19 से रोक लगाने की बात कही। भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने भी भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- कितनी पीड़ा है कितनी तकलीफ है भारत जोड़ो यात्रा से । वह दर्द बाहर निकल कर आ रहा है। यात्रा रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं । यदि करना है तो चीन से जो यात्री आ रहे हैं उसको क्वॉरेंटाइन करना चाहिए। वहां के जो प्लेन आ रहे हैं और दूसरे लोग आ रहे हैं उसको रोकने के और प्रतिबंधित करने के साथ ही उसके जांच के व्यवस्था पहली करनी चाहिए । केवल भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है । इससे समझा जाता है कि कोरोना का भय नही है, उन्हें भय राहुल गांधी का है।