• breaking
  • Chhattisgarh
  • सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ वासियों में आई खुशहाली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ वासियों में आई खुशहाली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

2 years ago
104

मुख्यमंत्री ने किया 'आइना ए छत्तीसगढ़' पुस्तक का विमोचन | Chief Minister released the book 'Aina-e-Chhattisgarh' | मुख्यमंत्री ने किया 'आइना ए छत्तीसगढ़' पुस्तक का ...

रायपुर, 17 दिसंबर 2022/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर रायपुर शहर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में भी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के अन्नदाताओं का ऋण माफ किया गया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत अब पूरे देश में सबसे अधिक मिल रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लेकर भूमिहीन कृषि मजदूरों के हित में सरकार ने योजनाएं चलाई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गोबर खरीदी का भी काम शुरू किया। सरकार की योजनओं से आम लोगों को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली बढ़ी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ राज्य के विकास और खुशहाली के अपने पुरखों के सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। राज्य के किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी वर्गों और समाजों के लिए योजनाओं के माध्यम से काम किया जा रहा है। राज्य का सर्वांगीण विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Social Share

Advertisement