- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायुपर में अब ऑटो चालक नहीं कर सकेंगे मनमानी, चौक-चौराहों से नहीं बैठा पाएंगे सवारी
रायुपर में अब ऑटो चालक नहीं कर सकेंगे मनमानी, चौक-चौराहों से नहीं बैठा पाएंगे सवारी
रायपुर, 05 दिसंबर 2022/ रायपुर में आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में रविवार को ट्रैफिक और निगम के अधिकारियों की बीच बैठक हुई है। इसमें ऑटों चालकों और रिक्शा संगठनों के लोगों को भी शामिल गया था। जिसमें शहर के ऑटो चालकों और मालिकों को कई निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनकी भी परेशानी को सुना गया।
ये निर्देश दिए गए हैं
1.ऑटो ड्राइवर अब शहर के प्रमुख चौक चौराहों में सवारी चढ़ाने और उतारने का काम नहीं कर पाएंगे। उन्हें चौक से 100 मीटर दूर पर ही सवारी चढ़ाना या उतारना होगा।
2. रायपुर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस शहर के कई स्थानों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण करेगी, जिसमें चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा होगी।
3. ऑटो को चलाने के लिए सभी कागजात को रखना अनिवार्य होगा। यदि कागजात में कमी होगी तो लीगल ऐक्शन लिया जाएगा।
4. ऑटो ड्राइवर अपने बाजू वाली सीट पर सवारी नहीं बैठाएंगे। इसके अलावा ऑटो पर ओवरलोडिंग भी नहीं होनी चाहिए।
5. यदि कोई सवारी अपना सामान ऑटो में भूल जाता है तो ऑटो चालकों द्वारा पास के थाने में ही सामान को सौंपना होगा।
6. बैठक में साफ निर्देश दिए गए हैं कि यदि इन नियमों को नहीं माना गया तो सख्त कार्रवाई होगी।
ऑफिस टाइम में दिक्कतें कई गुना ज्यादा
शहर में सुबह 10 बजे के आसपास और शाम को 6 बजे के आसपास कई चौक चौराहों में ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के लिए लगातार मशक्कत करनी पड़ती है। इसके अलावा रोड के किनारे लगे अस्थायी ठेले दुकानों पर आने वाले कस्टमर भी अपनी गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं। जिससे भी लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।