• breaking
  • Chhattisgarh
  • फेस्टिव सीजन पर महंगाई का एक और झटका, अमूल ने महंगा किया दूध, जानें नई दरें

फेस्टिव सीजन पर महंगाई का एक और झटका, अमूल ने महंगा किया दूध, जानें नई दरें

2 years ago
83

अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों का असर - Amul milk product rate increase new rate delhi ncr Gujarat - AajTak

 

15 अक्टूबर 2022/ फेस्टिव सीजन पर आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल ने दिल्ली क्षेत्र में दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इससे पहले अगस्त में भी दूध की कीमतों में बढ़त की गई थी. कल ही आए महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार पशुओं के चारे की महंगाई दर 25 प्रतिशत से ऊपर 9 साल के रिकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है. इससे दूध उत्पादन करने वाले किसानों की लागत में तेज उछाल आया है. अमूल बढ़ती लागत का हवाला देकर ही कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.

महंगे चारे से बढ़ा दबाव

दूध के महंगे होने की मुख्य वजह पशुओं का चारा महंगा होना है. कल जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के महीने में चारे की महंगाई दर 25.23 प्रतिशत रही है. जो कि पिछले साल के इसी महीने में 20.57 प्रतिशत पर थी. अगस्त के महीने में चारे की महंगाई दर 25.54 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई थी जो कि 9 साल का उच्चतम स्तर था. सितंबर में इसमें बेहद मामली राहत दिखी है लेकिन कीमतें अभी भी चिंताजनक स्तर पर ही हैं. स्थिति ये है कि चारे की महंगाई दर थोक महंगाई दर से दोगुनी से भी अधिक के स्तर पर कायम है. कल आए आंकड़ों के अनुसार सितंबर के महीने में थोक महंगाई दर घटकर 10.7 प्रतिशत पर आ गई है जो कि इससे पिछले महीने 12.41 प्रतिशत पर थी. वहीं थोक कीमतों पर आधारित खाद्य महंगाई 9.93 प्रतिशत से घटकर 8.08 प्रतिशत पर आ गई है.

 

Social Share

Advertisement