- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश के 56 लाख उपभोक्ताओं के घरों में दिसंबर-जनवरी से स्मार्ट मीटर लगेंगे
प्रदेश के 56 लाख उपभोक्ताओं के घरों में दिसंबर-जनवरी से स्मार्ट मीटर लगेंगे
रायपुर, 23 सितंबर 2022/ राजधानी सहित प्रदेश के 56 लाख उपभोक्ताओं के घरों में दिसंबर-जनवरी से स्मार्ट मीटर लगेंगे। इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसे पूरा होने में कम से कम महीनेभर का समय लगेगा। इसके बाद वर्क आर्डर जारी होने में महीनेभर लगेंगे। इस पूरे शेड्यूल के हिसाब से दिसंबर-जनवरी से घरों में मीटर लगाने की प्लानिंग की गई है। लोगों की सुविधाओं को लेकर बिजली विभाग का यह बड़ा प्रयोग है। इससे सिस्टम में कई तरह के बदलाव आएंगे।
लोग घर बैठे ही मोबाइल की तरह अपने घर का बिजली मीटर रीचार्ज करा सकेंगे। जितनी बिजली वे जलाएंगे, उतना रीचार्ज करना पड़ेगा। इससे लोगों को यह भ्रम नहीं रहेगा कि उनका ज्यादा बिल आ रहा है। अभी तक लोग पहले बिजली का उपयोग करते हैं और महीनेभर बिजली का बिल आता है और बिजली कंपनी को पैसे मिलने में डेढ़ महीने का वक्त लग जाता है। कंपनी के नजरिए से यह एक दिक्कत है।
दूसरी ओर कंपनी को हर महीने रीडिंग के लिए एक कर्मचारी लोगों के घर भेजना पड़ता है। इसमें समय और श्रम लगता है। इसी तरह बिल को लेकर लोगों की शिकायतें रहती हैं। बिजली कंपनी ने इन दिक्कतों के साथ ही लोगों को घर बैठे सुविधाएं देने के लिए स्मार्ट मीटर का कांसेप्ट लाने की तैयारी की है। स्मार्ट मीटर को लोग घर बैठे मोबाइल की तरह रीचार्ज करा सकेंगे। बिजली का फिजूल खर्च नहीं होगा, क्योंकि लोगों को पैसे पहले कटेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कंपनी के एमजी मनोज खरे ने बताया कि प्रीपेड मीटर में एक छोटा सा मॉडम लगा रहेगा। इसे सर्वर के साथ-साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है और वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज करने का मैसेज चला जाएगा। प्रीपेड मीडर की रीडिंग को बिना लोकेशन पर गए सर्वर रूम या ऑफिस में बैठकर हो कंप्यूटर से देखा जा सकेगा।