• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज, कहा- भाजपा अकेले नहीं लड़ती है, ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसी के साथ होती हैं

CM भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज, कहा- भाजपा अकेले नहीं लड़ती है, ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसी के साथ होती हैं

2 years ago
98

मुख्यमंत्री पद से भूपेश बघेल की होगी छुट्टी? छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई अहम  बदलाव, 30 विधायक पहुंचे दिल्ली - Will Bhupesh Baghel replace as Chief  Minister Congress did ...

बिलासपुर, 09 सितंबर 2022/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए जिले के उद्घाटन के लिए मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। बिलासपुर से रवाना होने के दौरान वो सर्किट हाऊस में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग छत्तीसगढ़ माडल सीखने आते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं का केंद्र सरकार ने अपनाया है।

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब ढलान पर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी, आइटी- सीबीआइ के छापे पर औऱ भाजपा कर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी पाकिस्तान क्रिकेट की तरह है । जैसे पाकिस्तान में दो एंपायर कभी खेला करते थे, उसके बाद नेशनल एम्पायर नियुक्त किया जाता था। उसी तरह भाजपा अकेले नहीं लड़ती है। उसके साथ ईडी, आइटी, सीबीआइ जैसे सेंट्रल एजेंसी लड़ती भी लड़ती हैं। सीएम बघेल ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चे को उतारने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस संदर्भ में आलाकमान निर्णय लेगा।

Social Share

Advertisement