रायपुर में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी, महादेव घाट के अलावा 33 अन्य

रायपुर, 06 सितंबर 2022/ राजधानी में गणेश प्रतिमाओं के विर्सजन की तैयारी में नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन जुट गया है। नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर शहर के 33 जगहों पर अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन का इंतजाम महादेव घाट पर किया गया है। निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर के सभी 10 जोनों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की तरफ से विर्सजन का रूट तय कर दिया गया है। गणेश झांकी शारदा चौक से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदरबाजार होते हुए पुरानी बस्ती रोड़ से महादेव घाट के लिए निकलेगी। यातायात बाधित न हो इसके लिए लाखेनगर से महादेवघाट तक की सड़क को वन वे किया जाएगा। गणेश उत्सव समितियों के साथ एक-दो दिनों के भीतर प्रशासनिक अधिकारी बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था आदि तय करेंगे। महादेव घाट में आधा दर्जन से अधिक विसर्जन कुंड की व्यवस्था की गई है। शहर में छोटे-बड़े मिलाकर एक हजार से अधिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। निगम प्रशासन की निगरानी में पिछले चार दिनों से रोज खारुन नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन भी श्ाुरू हो गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों महापौर एजाज ढेबर ने विर्सजन कुंड का जाएजा लेकर साफ-सफाई के साथ पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए थे।

एनजीटी के निर्देश का हो पालन

गणेश प्रतिमाओं और इनके विसर्जन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि पूरे प्रदेश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और राज्य शासन के पर्यावरण से जुड़े मानकों का पालन किया जाए। नदी में मूर्तियों का विसर्जन किसी भी परिस्थिति में नहीं होना चाहिए। नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाए। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन से सामंजस्य बैठाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश्ा दिए थे। इस संबंध में राज्य शासन के पर्यावरण विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों को एनजीटी के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने पत्र भी जारी किया गया है।

यहां बने अस्थायी विसर्जन कुंड

जोन एक- गोगांव में दुर्गा, हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास

जोन दो-कुकरी तालाब।

जोन तीन- एसएलआरएम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा।

जोन चार- कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब।

जोन पांच- तरुणनगर डंगनिया तालाब, रोहणीपुरम तालाब, लाखेनगर और मलसाय तालाब।

जोन छह-मठपुरैना पानी टंकी।

जोन सात- महोबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब।

जोन आठ -शीतला तालाब, रामदरबार गेट कोटा और डूमर तालाब।

जोन नौ- मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब।

जोन 10- पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब।