ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर से रांची लौट रहे UPA MLAs, सोरेन बोले- अपने ही ट्रैप में फंसा विपक्ष; सत्र के बाद सब साफ हो जाएगा

रायपुर से रांची लौट रहे UPA MLAs, सोरेन बोले- अपने ही ट्रैप में फंसा विपक्ष; सत्र के बाद सब साफ हो जाएगा

3 years ago
132

political crisis in Jharkhand: झारखंड के विधायकों का दल रायपुर पहुंचा

रायपुर, 04 सितंबर 2022/  झारखंड में सियासी उठापटक के बीच रायपुर से आज महागठबंधन के सभी विधायक रांची के लिए निकल रहे हैं। कुछ ही देर में सभी विधायक रायपुर से रांची के लिए उड़ान भरेंगे। विधायकों को बसों में बिठाकर रायपुर एयरपोर्ट लाया गया है। रांची में भी सभी विधायकों को बाड़ेबंदी में ही रखा जाएगा। इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस और स्टेट सर्किट हाउस में बुकिंग की गई है। कल सभी विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे।

बीजेपी अपने ही ट्रैप में फंस गई

हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी षड्यंत्रकारी नीतियों में खुद ही फंस जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने में कुछ घंटे बाकी है। सत्र के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।

इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के 10 दिन बाद भी राज्यपाल का कोई आदेश नहीं आया है,लेकिन राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है। इसमें सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।

सभी की नजरें राजभवन पर टिकी हैं, ताकि गवर्नर का फैसला आते ही उसके अनुरूप रणनीति बनाई जा सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संकेत दिया कि रायपुर से विधायक सोमवार सुबह रांची पहुंचेंगे और सीधे राजभवन जाएंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और झामुमो के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन ने कहा कि सभी विधायक सत्र में शामिल होंगे। साथ ही यह भी जोड़ा कि कोलकाता कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को पार्टी की ओर से सूचना नहीं दी गई है।

इधर शनिवार को थैंक्स गिविंग प्रोग्राम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत सारे लोग चारो तरफ से हमें गिराने और कमजोर करने में लगे हुए हैं, लेकिन आप लोगों के होते हुए हमें घबराने की जरूरत नहीं है।

Social Share

Advertisement