- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के नियम में बदलाव: 56 वर्ष की आयु वालों को मिलेगी नौकरी
प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के नियम में बदलाव: 56 वर्ष की आयु वालों को मिलेगी नौकरी
रायपुर, 17 जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार कालेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए भर्ती नियमों में बदलाव करने जा रही है। स्थानीय निवासियों को अब प्रोफेसर की सीधी भर्ती के लिए 56 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की जा रही है। इसके पहले 595 पदों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सीजीपीएससी) की ओर से सरकार ने विज्ञापन जारी करके भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मंगाए थे। इसमें बाहर के राज्यों और स्थानीय अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष तय की गई थी।
इसके कारण ज्यादातर अभ्यर्थी इस उम्र सीमा से बाहर हो रहे थे। उम्र सीमा को लेकर विवाद और शिकायत के बाद उच्च शिक्षा विभाग के सचिव भुवनेश यादव और पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने इसे गंभीरता से लिया। आनन-फानन में उच्च शिक्षा के सचिव ने विज्ञापन को निरस्त करा दिया और अब नए सिरे से नियमावली बनाकर वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। गौरतलब है कि प्रोफेसर की सीधी भर्ती के लिए 10 साल तक बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाने का अनुभव अनिवार्य है। ऐसे में 45 वर्ष उम्र सीमा होने से स्थानीय अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा था, लिहाजा सरकार ने नियमों को बदलने के लिए काम शुरू किया।