• breaking
  • Chhattisgarh
  • आनलाइन बिक रहा मौत का सामान, पुलिस ने कसा शिकंजा

आनलाइन बिक रहा मौत का सामान, पुलिस ने कसा शिकंजा

2 years ago
136

CG: ऑनलाइन बिक रहा 'मर्डर' का सामान.... सबसे ज्यादा रामपुरी चाकू के  शौकीन.... इनमें लड़कियां भी.... पुलिस ने 72 युवाओं से किए जब्त....  आर्टिफिसियल ...

 

 

 

रायपुर, 15 जुलाई 2022/  राजधानी में चाकूबाजी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने चाकूबाजों के खिलाफ अभियान छेड़कर रखा है। पिछले दिनों पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपित आनलाइन वेबसाइट से चाकू मंगवाते हैं। पुलिस ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उन्हें फोन किया और चाकू जब्त किया। आनलाइन चाकू मंगवाने में महिलाओं के नाम भी सामने आए हैं। एक सरकारी अस्पताल की नर्स ने भी बटनदार चाकू मंगवाया था, जिसे पुलिस ले जब्त कर लिया।

धारदार हथियार से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों, प्रभारी एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट को अभियान के लिए कार्य योजना बनाने को कहा। चाकू लेकर घूमने वालों, बेचने वालों की पतासाजी करने की हिदायत दी। साथ ही आनलाइन शापिंग साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और एमेजान सहित अन्य से चाकू मंगाने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

वेबसाइट से पुलिस को मिल रही जानकारी

रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से आनलाइन चाकू मंगवाने वाले शहरवासियों की सूची मिली है। इसके अनुसार तस्दीकी के लिए अभियान प्रारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन और प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट गिरीश तिवारी के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के व्यक्तियों से 50 चाकू जमा कराए गए हैं।

पुलिस की अपील: करें सहयोग

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे आनलाइन शापिंग साइट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू-गुप्ती और अन्य हथियार न मंगाएं। चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके। चाकूबाजों को खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Social Share

Advertisement