- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आज कुनकुरी के गांवों में CM की चौपाल : भेंट-मुलाकात के लिए पमसाला गांव पहुंचे भूपेश बघेल, राधा-कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना
आज कुनकुरी के गांवों में CM की चौपाल : भेंट-मुलाकात के लिए पमसाला गांव पहुंचे भूपेश बघेल, राधा-कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

रायपुर, 25 जून 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटने के बाद फिर से विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकल गए हैं। शनिवार को उनका हेलिकॉप्टर रायपुर से जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ा। मुख्यमंत्री यहां के तीन गांवों में सरकारी योजनाओं की स्थिति देखेंगे। लोगों से मुलाकात कर उनकी मांग और समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर फरसबहार पमसाला गांव में उतरा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फरसाबहार (पमशाला) में ईब नदी के तट पर स्थापित राधाकृष्ण मंदिर जाकर पूजा-अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आम का पौधा भी लगाया। स्थानीय लोगों ने बताया, यह मंदिर कंवर समाज की ओर से बनवाया गया है। यहां पर मकर संक्रांति के दिन कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर सामूहिक विवाह तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के विवाह भी संपन्न कराए जाते हैं। राधाकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।
अधिकारियों ने बताया, मुख्यमंत्री पमशाला में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद पतराटोली जाएंगे और वहां भी से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। उसके बाद कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ही सलियाटोली में उनकी चौपाल लगेगी। यहां आम लोगों से भेंट-मुलाकात के बाद शाम छह बजे वे कुनकुरी पहुंचेंगे। कुनकुरी में भी शाम 7 बजे से रात 9बजे तक विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री कुनकुरी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार सुबह अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे। उसके बाद स्थानीय पत्रकारों के साथ चर्चा भी होगी।
कल जशपुर विधानसभा में रहेंगे
रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, पिछले दिनों जशपुर के केवल पत्थलगांव विधानसभा में जाना हो पाया था। इस बार कुनकुरी और जशपुर विधानसभा में जाना होगा। 27 जून को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह है। उसमें शामिल होने पाटन विधानसभा में रहुंगा। उसके बाद कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा होगा।
Advertisement



