- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- हादसे में एआरएम की मौत, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे अमलाई
हादसे में एआरएम की मौत, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे अमलाई
बिलासपुर, 24 जून 2022/ बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत अमलाई रेलवे स्टेशन में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की मौत घटना से रेलवे के अफसर मायूस हैं। शुक्रवार की सुबह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार समेत सीसीएम, सीओएम समेत अन्य अन्य अफसर अमलाई पहुंचे। इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ, इसे लेकर जांच की जा रही है। गुरुवार की शाम 19:45 बजे बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी (आइआरटीएस) की कटनी- बिलासपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बैकुंठपुर के साथ ही वे शहडोल के प्रभार में भी थे। इसीलिए वे गुरुवार को अमलाई रेलवे स्टेशन आए थे। ब्लाक लेकर रेलवे का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान अमलाई स्टेशन यार्ड किमी नंबर 882/ 15-21 डाउन लाइन पर 08478 मेमू लोकल ट्रेन आ गई और क्षेत्रीय रेल प्रबंधक भाटी उस ट्रेन की चपेट में आ गए। यह बड़ा हादसा है। यही वजह रात में जोन व मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया। डीआरएम व मंडल के अधिकारी अमरकंटक एक्सप्रेस में अमलाई के लिए रवाना हुए।
सुबह महाप्रबंधक व जोन के अफसर वहां पहुंचे। अधिकारी यहां से स्वचलित निरीक्षण यान में गए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा घटना के प्रत्यक्षदर्शियाें से भी पूछताछ करेंगे। अभी तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक क्षेत्रीय रेल प्रबंधक भाटी ट्रैक पर चल रहे थे। उसी समय यह ट्रेन पहुंच गई। तब उन्हें देखकर चालक ने हार्न भी दिया।
हार्न सुनकर वह ट्रैक से किनारे हुए पर दूर नहीं हटे। इसी बीच उनका पैर का बेलेंस बिगड़ गया और सिर सीधे बाजू से गुजर रही मेमू ट्रेन में टकरा गई। इससे वह मौके पर ही गिर गए। जिस पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे बोर्ड तक दी गई है। जाहिर की इस मामले को लेकर पूछताछ भी होगी। यही वजह है कि अफसरों की टीम लगातार घटना स्थल का निरीक्षण कर वजह जानने का प्रयास कर रही है।
Advertisement



