- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सचिव बदले गए
छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सचिव बदले गए
3 years ago
173
0
रायपुर, 24 जून 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए लोक आयोग के सचिव आईएएस ईमिल लकड़ा को शासन में बतौर सचिव पदस्थ किया है। ईमिल लकड़ा के स्थान पर आईएएस सुधाकर खलखो को पदस्थ किया गया है। आईएएस सुधाकर खलखो के कार्यभार ग्रहण करने के दिना से लोक आयोग सचिव पद की प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है। देखिए आदेश की कापी..
Advertisement



