• breaking
  • Chhattisgarh
  • आत्मनिर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ को मिला सम्मान, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी पहुंचाने की योजना को इनोवेशन का नेशनल अवार्ड

आत्मनिर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ को मिला सम्मान, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी पहुंचाने की योजना को इनोवेशन का नेशनल अवार्ड

3 years ago
148

10 लाख से ज्यादा लोगों को घर बैठे मिला ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी; इसमें  सेंट्रलाइज्ड QR सिस्टम | More than 10 lakh people got driving license  sitting at home in the state ...

 

 

रायपुर, 10 जून 2022/  आत्मनिर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में चल रही ऑनलाइन सुविधा को इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड टेक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार के सचिव यूपी सिंह ने प्रदान किया। नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में देश भर के परिवहन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

दिल्ली में आयोजित समिट में परिवहन विभाग की ओर से चल रही ऑनलाइन प्रोजेक्ट को सम्मानित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि सारथी योजना के अंतर्गत तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना में अब तक 10 लाख से ज्यादा आरसी और डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पहुंचाए जा चुके है। जिससे आवेदकों को परिवहन कार्यालय में पुन: कार्ड प्राप्त करने आने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

योजना के अंतर्गत आरसी एवं डीएल के लिए वर्तमान में केंद्रीयकृत नई क्यूआर आधारित प्रणाली अपनाई गई है। इससे QR कोड स्कैन करते ही गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस की समस्त जानकारी प्रवर्तन अधिकारी को तत्काल प्राप्त हो जाती है। Form1(A) ऑनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र फॉर्म 1ए जारी करने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों का डॉक्टर्स के द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाता है। परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन को इफेक्टिव बनाने के लिए ई चालान ऐप लागू किया गया है। सड़कों पर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर ई-चालान के माध्यम से आवेदकों के दर्ज मोबाइल नंबर पर कार्यवाही हेतु चालान भेजे जा रहे हैं।

परिवहन विभाग में गाड़ियों के फिटनेस में पारदर्शिता लाने के लिए फ़ोटो फिटनेस ऐप लागू किया गया है। फोटो फिटनेस ऐप में जीओ टैग से वाहनों की फिटनेस परिवहन कार्यालय के पास निर्धारित स्थल पर ही वाहन का फोटो लिया जाना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में ई-ट्रैक सिस्टम को आने वाले समय में शुरू किया जाना है ताकि ड्राइविंग टेस्ट ज़्यादा सटीक तरीके से किया जा सके।

नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल समारोह में भारत सरकार के सचिव यूपी सिंह के हाथों परिवहन विभाग में चल रही ऑनलाइन सुविधा को इनोवेशन अवार्ड दिया गया है। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शैलाभ साहू को यह प्रशस्ति पत्र भेंट किया। सम्मेलन में एडिशनल सेक्रेटरी संजय जाजू,जॉइंट सेक्रेटरी बी. पुरुषार्थ, सीईओ डा.अभिषेक सिंह, शामिल थे।

Social Share

Advertisement