• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय मैच : ओलिम्पियन विजेंदर सिंह से मुलाकात के बाद CM ने दी सहमति, विदेशी बॉक्सर से खुद भिडेंगे विजेंदर

रायपुर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय मैच : ओलिम्पियन विजेंदर सिंह से मुलाकात के बाद CM ने दी सहमति, विदेशी बॉक्सर से खुद भिडेंगे विजेंदर

3 years ago
126

जल्द रायपुर में होगा प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच | Professional boxing match  will soon be held in Raipur | जल्द रायपुर में होगा प्रोफेशनल बॉक्सिंग  मैचजल्द रायपुर में ...

 

 

रायपुर, 08 जून 2022/   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्दी ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिख सकता है। ओलिम्पियन विजेंदर सिंह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए सहमति दे दी है। इस मैच में खुद विजेंदर सिंह एक विदेशी प्रोफेशनल बॉक्सर के साथ मुकाबला करने रिंग में उतरेंगे।

भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना बॉक्सिंग ग्लव्स भी भेंट किया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सरकार की ओर से स्मृति चिन्ह और राजकीय गमछा देकर स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में खेलों विशेष रूप से और बॉक्सिंग को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा की।

विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने रायपुर में मैच करने की सहमति दी है। बताया जा रहा है, इस मैच में विजेंदर सिंह का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज से होगा। कहा गया है, अब इस मुकाबले की तिथियां और प्रतिभागी चुना जाएगा। रायपुर में ऐसा मुकाबला पहले कभी नहीं हुआ। विजेंदर सिंह भारत के ऐसे पहले बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलिंपिक में कोई पदक जीता है। विजेंदर सिंह ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था।

2015 से पेशेवर बॉक्सिंग कर रहे हैं विजेंदर

मूल रूप से हरियाणा के 36 वर्षीय विजेंद्र सिंह ने करीब दो दशक से इस खेल में चमक रहे हैं। 2015 से उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखा। उस साल चार नॉक आउट मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की थी। 2021 तक वे ऐसे 12 मुकाबले लगातार जीत चुके थे, जिसमें से 8 नॉकआउट थे। मार्च 2021 में पहली बार रुस के बॉक्सर आर्टीश लोपसान से उन्हें हार मिली।

Social Share

Advertisement