- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आंगनबाड़ी में लगेगी बालवाड़ी, नौनिहालों का भविष्य गढ़ेंगे शिक्षक
आंगनबाड़ी में लगेगी बालवाड़ी, नौनिहालों का भविष्य गढ़ेंगे शिक्षक
बिलासपुर, 27 मई 2022/ नए शिक्षा के शुरुआत के साथ ही प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों की नई तस्वीर सामने आएगी। आंगनबाड़ी में बालवाड़ी की कक्षाएं लगेंगी। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के अलावा आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता बच्चों को पढ़ाएंगे। जब तक आंगनबाड़ी में बालवाड़ी का संचालन प्रारंभ होगा तब तक सहायिका और कार्यकर्ता पढ़ाने का प्रशिक्षण लेंगी। ट्रेंड होने के बाद बच्चों को निखारने का काम करेंगी।
नई शिक्षा नीति पर शिक्षा सत्र से अमल होना शुरू हो जाएगा। शिक्षा नीति में किए गए प्रविधान के तहत प्रदेशभर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बालवाड़ी का संचालन किया जाएगा। प्रथम चरण में छह हजार 539 बालवाड़ी का संचालन किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने प्रदेशभर के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। बालवाड़ी संचालन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट देने कहा है। तीन से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा दी जा रही है। बालवाड़ी का संचालन प्राइमरी स्कूलों में किया जाना था। छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी से प्राइमरी स्कूल में लाने ले जाने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए प्राइमरी स्कूल के बजाय आंगनबाड़ी केंद्रों में बालवाड़ी संचालन का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी बालवाड़ी के लिए लगाई जाएगी।