• breaking
  • Chhattisgarh
  • भैंसगांव में CM की जनचौपाल : बिजली, सड़क से लेकर स्कूलों को बेहतर करने की घोषणा

भैंसगांव में CM की जनचौपाल : बिजली, सड़क से लेकर स्कूलों को बेहतर करने की घोषणा

3 years ago
124

बिजली, सड़क से लेकर स्कूलों को बेहतर करने की घोषणा, बच्ची के कहने पर कूदी  रस्सी | Promised to build a mini stadium on the demand of players, from  electricity, road to

 

 

 

जगदलपुर, 26 मई 2022/ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर के भैंसगांव पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी गांव में जनचौपाल लगाई। यहां के ग्रामीणों से वे सीधे मुखातिब हुए। साथ ही मुख्यमंत्री ने बिजली सड़क से लेकर स्कूल के उन्नयन मरने की घोषणा की है। खिलाड़ियों की मांग पर मिनी स्टेडियम बनाने का भी भूपेश बघेल ने वादा किया है।

जगदलपुर में इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री भैंसगांव पहुंचे। भैंसगांव स्थित रूपशिला माता मंदिर (देवगुड़ी) मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही देवगुड़ी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। देवगुड़ी स्थल पर कदम का पौधा लगाया।

भैंसगांव में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं

नयापारा भैंसगांव से सौंरागांव तक पक्की सड़क की घोषणा।

आश्रित गांव सौंरापाल के माध्यमिक स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन।

बस्तर डाइट डीएड को बी एड में उन्नयन की घोषणा।

ग्राम चोकर में विद्युत उपकेंद्र की घोषणा।

गांव नंदीसागर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।

बड़े चकवा ग्राम में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा। बच्ची के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने रस्सी कूदी।

बच्चों के कहने पर कूदी रस्सी, भौंरा भी चलाया
भैंस गांव में यहीं के एक बच्चे जीवनदास ने मुख्यमंत्री को अपना लर्निंग सेंटर दिखाया। गिल्ली डंडा दिखाया, फिर भौंरे का कौशल दिखाया। जिसके बाद एक बच्ची ने मासूमियत से कहा कि मुझे रस्सी कूदना अच्छा लगता है। आप भी कूद कर दिखाइए। मुख्यमंत्री ने बच्ची की बात मानते हुए रस्सी कूद कर दिखाई। फिर भौंरा भी चलाकर दिखाया। गिल्ली डंडा भी खेला। बच्चे खुश होकर तालियां बजाने लगे।

Social Share

Advertisement