• breaking
  • Chhattisgarh
  • इस बार शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम से होगी 10वीं- 12वीं बोर्ड की पढ़ाई, कोरोना काल में की गई थी 30 फीसद कटौती

इस बार शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम से होगी 10वीं- 12वीं बोर्ड की पढ़ाई, कोरोना काल में की गई थी 30 फीसद कटौती

3 years ago
137

इस बार शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम से होगी 10वीं- 12वीं बोर्ड की पढ़ाई, कोरोना काल में की गई थी 30 फीसद कटौती

 

रायपुर, 26 मई 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार 16 जून से शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाएगा। 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा पिछले दो साल से 70 फीसद पाठ्यक्रम के आधार पर ही हो रही थी। कोराेना संक्रमण के कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। इसके कारण राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद मंडल ने पाठ्यक्रम में कटौती की थी। इस साल चूंकि अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति ठीक है, इसलिए इस बार शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम से पढ़ाई होगी। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि कोरोना काल में एक साल बच्चों ने घर बैठे ही परीक्षा दी थी। इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए असाइनमेंट भी जारी किए गए थे। इसके बाद आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किए गए थे।

पूरक परीक्षाओं के लिए सात जून तक आवेदन

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के आनलाइन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है। इसी प्रकार विलंब शुल्क के साथ 550 रुपये प्रति छात्र आवेदन पत्र जमा करने की तिथि सात जून 2022 तक निर्धारित की गई है।

मंडल ने समस्त पूरक, अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वे अपने निकटस्थ मंडल द्वारा निर्धारित अग्रेषण संस्था के माध्यम से आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कार्रवाई कर सकते है। आनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश एवं अग्रेषण संस्था की सूची मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

डीएलएड की परीक्षाएं 15 से

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मुख्य और अवसर परीक्षा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समय-सारणी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 15 से 30 जून तक सुबह आठ बजे से दोपहर 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। समय सारणी जानने के लिए वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Social Share

Advertisement