- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM भूपेश ने किया जगदलपुर में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण
CM भूपेश ने किया जगदलपुर में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण
जगदलपुर, 25 मई 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम भूपेश ने झीरम घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह झीरम घाटी शहीद मेमोरियल 32 शहीदों की याद में स्थापित किया गया है। यह मेमोरियल लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले में शहीदों की याद में आम जनता को समर्पित है।
इस दौरान सीएम भूपेश सहित कांग्रेसी नेताओं ने नक्सल हिंसा के दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही राज्य को फिर से शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप लोगों से बात करते हुए कहा कि उन 32 शहीदों में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा जैसे अनेक लोगों के नाम शामिल हैं. बहुत से कार्यकर्ता, जवान और आम लोग भी उस हमले में शहीद हो गए थे.
9 साल पहले आज ही के दिन बस्तर की झीरम घाटी में नक्सली हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं, जवानों सहित 32 लोगों को खो दिया था. झीरम घाटी की हृदयविदारक घटना में शहीदों को नमन करता हूं. झीरम के शहीदों को नमन करते हुए मैं जगदलपुर में बनाए गए झीरम घाटी शहीद स्मारक को लोकार्पित कर रहा हूं. परिवर्तन के लिए पहले पंक्ति के जन नायक निकले थे.
उन्होंने कहा कि वे पूरे प्रदेश, किसानों, युवाओं, छात्रों, बच्चों, महिलाओं के जीवन में परिवर्तन चाहते थे, आज वे हमारे बीच नहीं, पर उनका मार्गदर्शन सदैव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में हर किसी के साथ न्याय हो रहा है. आज हमारे नेता होते तो बहुत खुश होते, वो जहां भी होंगे. आज हम सभी को आशीष दे रहे होंगे. शहीद परिवारों के सुख दुख में हम सभी साथ हैं. हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ परिवार की तरह जुड़े हुए हैं.