- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- इंद्रावती नदी पार खुलेगा अस्पताल : आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए CM; पातररास में 5 करोड़ की लागत से भवन, तुमनार को उपतहसील बनाने की घोषणा
इंद्रावती नदी पार खुलेगा अस्पताल : आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए CM; पातररास में 5 करोड़ की लागत से भवन, तुमनार को उपतहसील बनाने की घोषणा
दंतेवाड़ा, 24 मई 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दंतेवाड़ा में आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने समाज के सदस्यों से सीधे चर्चा की। इसमें सर्व आदिवासी समाज ने CM के सामने भवन बनाने की मांग रखी। समाज की मांग पर CM ने बस स्टैंड के पास 50 लाख और पातररास में 5 करोड़ रुपए की लागत से भव्य रूप से भवन निर्माण करवाने की घोषणा कर दी। इसके अलावा जिले के जिन-जिन गांवों में स्थित सामान्य है, उन अंदरूनी क्षेत्रों के स्कूल और आश्रम जो शहरों में संचालित हैं, उन्हें पुनः मूल ग्रामों में स्थापित करने की घोषणा की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्रावती नदी पर पुल बनने से उस इलाके के ग्रामीणों के लिए विकास का द्वार खुल गया है। वहां सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। अब उस इलाके के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए नदी पार कौरगांव में 30 बिस्तर अस्पताल खोला जाएगा। साथ ही बारसूर मुख्यालय में भी 50 बिस्तर का अस्पताल खुलेगा। CM ने कहा कि बड़े तुमनार को उप तहसील बनाया जाएगा। दंतेवाड़ा शहर में महिला थाना और दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। CM ने नदी पार चेरपाल गांव में हाटबाजार और बारसूर के पर्यटन स्थल बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की है।
आदिवासी सम्मेलन में CM की घोषणाएं
मुस्लिम समाज ने जमात खाना कब्रिस्तान में पानी और शेड निर्माण की मांग रखी, जिसमें मुख्यमंत्री ने सोलर पंप स्थापना की घोषणा की।
दंतेवाड़ा और बचेली में जमातखाना के लिए 20-20 लाख रुपए की घोषणा।
बंगीय समाज ने किरंदुल में मंगल भवन बनाने की मांग की जिसपर CM ने समाज की आवश्यकता को देखते हुए भवन के साथ ही शेड्युक्त अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराने की घोषणा की।
मतुआ समाज की सामुदायिक भवन निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी।
बचेली में बनेगा विद्युतिकृत शवदाह गृह।
बचेली में हाउसिंग बोर्ड की जमीन में काबिज लोगों को अधिकार। प्रदान करने के लिए हाउसिंग बोर्ड को किया जाएगा निर्देशित।
फागुन मड़ई में आने वाले देवी देवताओं के लिए शेड निर्माण की स्वीकृति दी। कारली में बने पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया।
पुनर्वास केंद्र का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारली में बने पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया है। इस पुनर्वास केंद्र में कुल 36 परिवार रहेंगे। फिलहाल CM ने उद्घाटन कर 30 परिवारों को आवास की चाबी सौंपी हैं। इसके साथ ही समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर कांपलेक्स बनाए गए हैं, CM ने उसका भी उद्घाटन किया है।
प्रिंटिंग यूनिट का किया अवलोकन
दंतेवाड़ा में नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए बनाए गए आवासीय एवं व्यावसायिक परिसर में डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में प्रिंटिंग यूनिट का CM ने अवलोकन किया। इस प्रिंटिंग यूनिट में नक्सल पीड़ित, आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार की महिलाएं प्रिंटिंग का काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रिंटिंग यूनिट में कार्यरत महिलाओं से बातचीत की। इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कपड़ों में रंग भरकर दिखाया। साथ ही कपड़े में CM की चित्र भी उकेर कर दिखाई।