• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में अब “दवाई का लंगर” विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन ने शुरू किया नि:शुल्क दवाखाना, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रायपुर में अब “दवाई का लंगर” विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन ने शुरू किया नि:शुल्क दवाखाना, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

3 years ago
140
दवाई का लंगर नाम से यह दवाखाना देवेंद्र नगर चौक के पास खोला गया है। - Dainik Bhaskar

 

 

रायपुर, 23 मई 2022/ छत्तीसगढ़ के रायपुर में दवाई का लंगर शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार रात इसका उद्घाटन किया। यह नि:शुल्क दवाखाना देवेंद्र नगर चौक पर खोला गया है। इसका संचालन क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन की ओर से किया जाएगा।

दवाई के इस लंगर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर नि:शुल्क परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर अंचल के साथ-साथ शहरों के सुव्यवस्थित तथा सुनियोजित विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। इस कड़ी में नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने दवाई का लंगर और शंकर नगर ओवरब्रिज के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर की पहल की सराहना भी की।

इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, विधायक डॉ. रश्मि सिंह, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे आदि मौजूद रहे।

Social Share

Advertisement