• breaking
  • Chhattisgarh
  • नौतपा से पहले तूफानी हुआ मौसम : CG के अधिकांश जिलों में 26 मई तक अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

नौतपा से पहले तूफानी हुआ मौसम : CG के अधिकांश जिलों में 26 मई तक अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

3 years ago
165
MP में नौतपा के बीच कल से दिखेगा तूफान यास का असर, गरज के साथ बारिश के आसार impact of storm Yas will be seen from tomorrow in the MP between Nautapa,

 

 

रायपुर, 22 मई 2022/   भीषण गर्मी के लिए जाने जाते नौतपा के शुरू होने से पहले ही प्रदेश का मौसम तूफानी होने लगा है। मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। इस बीच रविवार को पेंड्रा रोड में भारी बरसात हुई है।

बताया जा रहा है, रविवार को दोपहर बाद अमरकंटक-पेंड्रा क्षेत्र में अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ बादल घिरे और बरसात शुरू हो गई। इसकी वजह से यहां मौसम सुहावना हो गया है। पेण्ड्रा और जशपुर जैसे कुछ स्थानों पर शनिवार शाम और रात भी बरसात हुई थी। एक दिन पहले प्रदेश के अधिकांश जिलों में बरसात हुई है। इसकी वजह से प्रदेश के अधिकतर स्टेशनों का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए सुकमा जिले में अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। वहीं सोमवार को मध्य और उत्तर क्षेत्र के 18 जिलों में अंधड़ की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिनों में अंधड़ का क्षेत्र बढ़ेगा। 26 मई को सुकमा जिले को छोड़कर शेष 27 जिलों में अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट का मतलब स्थितियों पर नजर रखने से है।

अभी ऐसा है प्रदेश का तापमान

अभी प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। बरसात और ठंडी हवाओं की वजह से पेण्ड्रा रोड का दिन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। वहीं राजनांदगांव में 37.1 और जगदलपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। अंबिकापुर में 38 डिग्री और रायपुर-बिलासपुर में यह 40 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस है।

नौतपा को लेकर यह है मान्यता

नौतपा साल के वह 9 दिन होते हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है। इस कारण से इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है और इसी कारण से इसे ’नौतपा’ कहते हैं। यह संयोग तब बनता है जब सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं। उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इसीलिये इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। यदि इन नौ दिनों में किसी भी प्रकार से बारिश न हो और न ही ठंडी हवा चले तो यह माना जाता है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी। इस बार सूर्य 25 मई से 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में 2 जून यानी शुरुआती 9 दिनों का समय नौतपा माना जाएगा।

Social Share

Advertisement