• breaking
  • Chhattisgarh
  • मंदिर-मस्जिद विवाद पर बॉलीवुड सिंगर लकी अली बोले-देश एक फूल की तरह, हम लड़ते रहे तो ये मुरझा जाएगा

मंदिर-मस्जिद विवाद पर बॉलीवुड सिंगर लकी अली बोले-देश एक फूल की तरह, हम लड़ते रहे तो ये मुरझा जाएगा

3 years ago
162
रायपुर में लकी अली।

 

 

रायपुर, 16 मई 2022/  देश में इन दिनों मंदिर-मस्जिद का विवाद काफी जोरों पर है। जगह-जगह कई तरह की बयानबाजी और बवाल सामने आते ही रहते हैं। दोनों पक्षों को लेकर कई तरह की विचारधाराएं देखने को मिलती हैं। वहीं बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में भी बयानबाजी चल रही है। इन सबके बीच बॉलीवुड सिंगर और 90 के दशक में हिट पॉप सॉन्ग देने वाले सिंगर लकी अली ने अपनी बात कही। रायपुर में आयोजित म्यूजिकल फेस्ट में शामिल होने आए लकी अली ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातें साझा कीं।

मंदिर-मस्जिद विवाद पर लकी अली ने कहा- अभी भाई लोग लड़ रहे हैं, कुछ समय बाद अमन की तरफ जाएंगे। हमें उस स्थिति के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यहां हमारा देश दुनियाभर के देशों से बेहद अलग है। हमें इसे संभालना चाहिए। यह देश फूल सा है, जो मुरझा गया तो इसकी खुशबू नहीं बचेगी। देश की खूबसूरती खो जाएगी। हम इसे वापस हासिल नहीं कर पाएंगे। इस देश रूपी फूल को हमें सुरक्षित रखना चाहिए। हम सभी के हाथों में ही इसकी जिम्मेदारी है, इसे बचा कर रखना जरूरी है।

हिंदी या तमिल, तेलुगु
बॉलीवुड और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के बीच जारी हिंदी और साउथ इंडियन भाषाओं का विवाद भी गहराता जा रहा है। लकी अली ने कहा कि इस तरह की बातों की कोई जरूरत ही नहीं है, देश के बहुत से लोग बहुत तरह की भाषाएं बोलते-सुनते हैं। उनमें जीते हैं। सभी का अपना अनूठा महत्व है। सभी भाषाओं की संस्कृति और कला को हमें समझना और उसे सहेजना चाहिए। इस तरह की बहस बिल्कुल भी जायज नहीं है। दरअसल साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर महेश बाबू ने हिंदी इंडस्ट्री के लिए कहा था, मैं वहां अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता वो मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते।

पिताजी को मुंह दिखाना मुश्किल था
भारतीय सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन महमूद, लकी अली के पिता थे। लकी अली ने अपने करियर में एक लंबा दौर देखा जब वह लगातार फ्लॉप चल रहे थे। उनके पास कोई काम ही नहीं था। लकी अली ने बताया कि वह दौर उनके लिए बेहद निराशाओं से भरा और डिप्रैस कर देने वाला था। उस मुश्किल दौर में पिताजी को मुंह दिखाना मुश्किल हो जाया करता था। वो मुझे कहा करते थे कि तू जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगा। आप यह कह सकते हैं कि मैं बेकारी का एक मॉडल था, लेकिन मेरे दिल में चाहत थी कि मैं एक अच्छा सिंगर बनूं। म्यूजिक के प्रति मेरा लगाव कभी खत्म नहीं हुआ और मैं भी कोशिश में लगा रहा। आज लोगों का प्यार मिलता है तो अच्छा लगता है।

Social Share

Advertisement