• breaking
  • Chhattisgarh
  • स्वछता सर्वे को लेकर निगम में राजनीति गरमाई, भाजपा पार्षद दल नहीं जाएगा स्वछता दौरे पर इंदौर

स्वछता सर्वे को लेकर निगम में राजनीति गरमाई, भाजपा पार्षद दल नहीं जाएगा स्वछता दौरे पर इंदौर

3 years ago
146

Nagar Nigam Raipur Those who build shops by breaking toilets beware  corporation is preparing to collect fines - Nagar Nigam Raipur: शौचालय  तोड़कर दुकान बनाने वालें सावधान निगम कर रहा है जुर्माना

 

 

रायपुर, 03 मई 2022/ राजनीति के चलते भाजपा संगठन के जिम्मेदारों ने ऐसा निर्णय दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में ही अड़ंगा पैदा हो गया। असल में रायपुर नगर निगम के कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद स्वच्छता व्यवस्था देखने के लिए देश के टॉप शहर इंदौर, चंडीगढ़ और मोहाली के दौरे पर 4 मई को रवाना होने वाले थे लेकिन इस पर भी भाजपा संगठन के लोगों को राजनीति दिखाई दी।

जिसके बाद भाजपा महामंत्री ने फरमान जारी कर दिया कि बीजेपी पार्षद दल का कोई भी सदस्य दौरे पर नहीं जाएगा। इस फरमान के बाद बीजेपी पार्षदों समेत नगर निगम में भी हड़कंप मच गया क्योंकि इस दौरे पर बीजेपी के 20 से भी ज्यादा पार्षद जाने वाले थे।

इनके लिए आने जाने की टिकट और होटल की बुकिंग हो चुकी थी। वहीं बीजेपी की महिला पार्षदों ने अपने खर्च पर पति की भी टिकट बुक करवा रखी थी। दौरा रद्द होने से नुकसान तो होगा ही साथ ही बीजेपी पार्षदों को यह जवाब देना भी मुश्किल हो जाएगा कि आखिरकार इस दौरे को लेकर वह क्यों उड़ंगा लगा रहे हैं।

वहीं नगर निगम के ग्रुप में कांग्रेसी पार्षद भी यह कहने लगे है कि भाजपा संगठन को हर जगह राजनीति दिख रही है और अपने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को मजबूत करने के बजाय वह स्वच्छता से जुड़े दौरे को लेकर इस प्रकार का निर्णय ले रहे हैं। इस फैसले के बाद बीजेपी संगठन में भी हलचल मची हुई है और जिम्मेदार कुछ देर बाद इसे लेकर अधिकृत बयान देने की बात कर रहे हैं।

 

Social Share

Advertisement