- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राज्य स्तरीय किसान मेले का समापन : सीएम बघेल सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल…
राज्य स्तरीय किसान मेले का समापन : सीएम बघेल सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल…
बिलासपुर, 15 अप्रैल 2022/ बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेले के समापन कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे शामिल होंगे। मेले का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम बघेल दोपहर 2.30 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे साइंस कालेज सरकंडा के हेलीपेड पहुंचेंगे। जिसके बाद वे 3 बजे से 4.15 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होगे इसके बाद 4.20 बजे साइंस कालेज हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी क्रम में किसान मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, विधायक श्रीमती रेणु जोगी, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास, बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू तथा मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद शामिल होंगे।
Advertisement



