- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नीति आयोग के संचालक होंगे अविनाश चंपावत : राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर तुरंत किया रिलीव, GAD से आदेश जारी..
नीति आयोग के संचालक होंगे अविनाश चंपावत : राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर तुरंत किया रिलीव, GAD से आदेश जारी..
3 years ago
124
0
रायपुर, 12 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ कोटे के IAS ऑफिसर अविनाश चंपावत नीति आयोग नई दिल्ली के संचालक होंगे। 2003 बैच के IAS चंपावत की सेवाएं 5 साल के डेपुटेशन पर राज्य सरकार ने DOPT को सौंप दी है। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से अविनाश चंपावत को रिलीव भी कर दिया है। अविनाश चंपावत अभी सचिव संसदीय कार्य विभाग और पंचायत विभाग के कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार में थे। जीएडी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।