• breaking
  • Chhattisgarh
  • दो साल बाद रविवार को नहीं मिला कोई पॉजिटिव, आखिरी बार 13 मई 2020 को हुआ था ऐसा

दो साल बाद रविवार को नहीं मिला कोई पॉजिटिव, आखिरी बार 13 मई 2020 को हुआ था ऐसा

3 years ago
137

No new corona patient in Chhattisgarh after two years: No case was found  for the last time on 13 May 2020 | दो साल बाद रविवार को नहीं मिला कोई  पॉजिटिव, आखिरी

 

रायपुर, 11 अप्रैल 2022/    छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी खबर है। रविवार को प्रदेश भर में कहीं से भी कोरोना का कोई नया मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। ऐसा दो साल बाद हो रहा है। आखिरी बार 13 मई 2020 को ऐसी रिपोर्ट आई थी। उसके बाद से 9 अप्रैल 2022 तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या शून्य नहीं हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 अप्रैल को एक हजार 665 नमूनों की जांच हुई। इस दौरान कोई भी नमूना कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पतालों में भी अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है। रविवार को 12 लोगों की इलाज के बाद छुट्‌टी दी गई। ये सभी लोग होम आइसोलेशन में थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया, प्रदेश के 11 जिलों में इस समय कोरोना का कोई सक्रिय मरीज है। इसमें कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर शामिल है। कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने के बाद पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से नीचे आई है। रविवार को 12 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 47 रह गई है।

अभी सर्वाधिक 6-6 मरीज दुर्ग-बिलासपुर-सरगुजा में

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल की स्थिति में कोरोना के सबसे अधिक 6-6 सक्रिय मरीज दुर्ग-बिलासपुर और सरगुजा जिलों में हैं। धमतरी और बलरामपुर जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 4-4 बताई जा रही है। वहीं कोरबा, सुकमा और बीजापुर में 3-3 मरीजों का इलाज जारी है। रायपुर, रायगढ़, जशपुर में यह संख्या 2-2 मरीजों तक सिमट गई है। राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार और कोरिया में केवल एक-एक मरीज सक्रिय है।

अब तक 11.52लाख संक्रमित हो चुके

प्रदेश में अब तक 11 लाख 52 हजार 202 लोगों को कोरोना संक्रमण का सामना करना पड़ता है। इसमें से 11 लाख 38 हजार 121 लोग इस महामारी को मात दे चुके। लेकिन 14 हजार 34 लोगों को इस महामारी की वजह से जान गंवानी पड़ी है। पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना से मौत का मामला सामने नहीं अाया है।

अब XE वेरिएंट की ओर से खतरा

छत्तीसगढ़ में पैनडेमिक कंट्रोल के डाइरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्र का कहना था, कोरोना केस का शून्य तक पहुंच जाना बहुत अच्छा संकेत है। लेकिन महाराष्ट्र-गुजरात में रिपोर्ट हुए कोरोना के XE वेरिएंट से चौथी लहर के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क पहनना, भीड़भाड़ से बचना और हाथों को सेनिटाइज करते रहना जारी रखना होगा। इसी जागरुकता से हम काेरोना को दोबारा फैलने से रोक पाएंगे।

Social Share

Advertisement