• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा : छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा : छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

3 years ago
173
भूपेश बघेल ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा-छत्तीसगढ़ सरकार अब बदल रही है राज्य की पहचान

रायपुर, 05 अप्रैल 2022/   छत्तीसगढ़ में अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाएं भी नि:शुल्क होंगी। इसके लिए किसी परीक्षार्थी को कोई शुल्क अदा करने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग और व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफी की घोषणा कर चुके हैं।

बताया जा रहा है, कांग्रेस के आनुषांगिक संगठन NSUI ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में शुल्क माफी की मांग की थी। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी। तय हुआ, अब से विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बस्तर और सरगुजा संभाग में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए स्थानीय युवाओं की परीक्षा लेता है। नए आदेश के बाद यह परीक्षा शुल्क बंद हो जाएगा। परीक्षा का आयोजन सरकार पूरी तरह अपने खर्च पर कराएगी। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की नौकरियों के लिए युवाओं को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

हर परीक्षा का 200 से 500 रुपए तक का शुल्क था

राज्य लोक सेवा आयोग और व्यापम हर साल दर्जन भर से अधिक प्रतियाेगी परीक्षाएं आयोजित करते हैं। इन परीक्षाओं के संचालन के लिए संस्थाएं प्रत्येक आवेदन पर 200 रुपए से 500 रुपए तक का शुल्क लेती रही हैं। आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क में कुछ छूट होती है। ओबीसी और सामान्य वर्ग को पूरा शुल्क अदा करना पड़ता था।

Social Share

Advertisement