- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बस्तर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, CM बघेल बोले- आरक्षण को लेकर भ्रमित ना हों, डाटा एकत्र कर रहे हैं, हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेंगे
बस्तर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, CM बघेल बोले- आरक्षण को लेकर भ्रमित ना हों, डाटा एकत्र कर रहे हैं, हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेंगे

जगदलपुर, 03 मार्च 2022/ दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने लाल बाग मैदान पहुंचे। यहां वे पेसा कानून और आरक्षण के विषय में बस्तर की जनता को संबोधित कर रहे थे। पिछड़ा वर्ग की मांग थी कि उन्हें 27% आरक्षण दिया जाए। इस पर CM ने कहा कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी हुई है। राज्य सरकार को इसका जवाब देना है। कई लोग बेवजह भ्रांतियां फैला रहे हैं। कोर्ट का फैसला नहीं आया है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में प्रमुख रूप से पेसा कानून और आरक्षण के विषय में चर्चा हुई है। पेसा कानून को लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं। लोगों का कहना है कि प्रदेश स्तर पर जो संगठन बनेगा उसमें पिछड़ा वर्ग के लोगों को होना चाहिए। जबकि पेसा एक्ट में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। पेसा एक्ट में ग्राम सभा ही प्रमुख है। वहां जो भी फैसला होगा उसमें गांव के लोगों को समुचित अनुपात में प्रतिनिधित्व मिलना है।
हाईकोर्ट से डाटा कर रहे एकत्रित- CM
उन्होंने कहा कि आरक्षण के विषय में हाईकोर्ट में जो डाटा है उसे हम एकत्रित कर रहे हैं। जैसे ही पूरा डाटा इकठ्ठा हो जाएगा हम उसे हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद यहां के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू होगा। जब दैनिक भास्कर ने CM से सवाल किया कि आप के आश्वासन पर ग्रामीणों की नाराजगी देखने को मिल रही है तो CM ने जवाब देते कहा बहुत से लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं। यह अच्छी बात है कि यहां के लोग अपनी बातों को कह रहे हैं और उसे क्लीयर करने की आवश्यकता है।
जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि आखिर ये भ्रांतियां कौन फैला रहा है? तो उन्होंने इसका जवाब देकर कहा बहुत से लोग हैं। उन्हें खोजना पड़ेगा। लेकिन ऐसे लोगों को खोजने की बजाए ग्रामीणों के बीच में जाकर उन्हें इस मामले के बारे में समझाएं। पेसा कानून को ग्राम सभा में सबसे मजबूत इकाई माना गया है। और वहीं से गांव के बारे में सारी फैसले होते हैं, यह जानकारी हमें लोगों को देनी होगी।
डॉ रमन सिंह के ट्वीट के दिया जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल को लेकर ट्वीट किया कि कांग्रेस झुकेगी भी और हारेगी भी। जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया और कहा कि खैरागढ़ की जनता 12 तारीख को मतदान करेगी। मुझे विश्वास है कि खैरागढ़ की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी और कांग्रेस जीतेगी भी।
शिक्षकों ने 85 किलो लड्डू से तौला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के टाउन हॉल में आयोजित पुरानी पेंशन आभार सम्मेलन में पहुंचे। यहां छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने CM को तराजू में करीब 85 किलो लड्डुओं से तौला। मुख्यमंत्री ने टीचर्स एसोशिएसन से कहा कि हमने आप की पीड़ा देखी थी। देश का भविष्य आप के हाथों में हैं। नौनिहालों को अच्छे से पढ़ाकर शिक्षित बनना है। CG की कांग्रेस सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं को समझा और उनकी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा कर दिया है।
CM ने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसने व्यापारी, अधिकारी समेत सभी की समस्याओं को ध्यान में रखा और सभी की मांगों को पूरा कर कुछ न कुछ खुशियां उनकी झोली में दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि सभी की मांगे पूरी होने के बाद उनमें इतना ज्यादा उत्साह होगा। छत्तीसगढ़ से शिक्षाकर्मी शब्द हट गया है। अब कोई शिक्षाकर्मी नहीं है। CM ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पालकों का भी मन झुका है। पिछले 2 सालों में 80 हजार नए छात्र-छात्राओं का एडमिशन हुआ है।
Advertisement



