- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ITBP की राम मंदिर में स्पेशल बैंड परफॉर्मेंस : जवानों ने बैग पाइपर पर बजाया ओम जय जगदीश और गायत्री मंत्र; सुनने वाले रह गए हैरान
ITBP की राम मंदिर में स्पेशल बैंड परफॉर्मेंस : जवानों ने बैग पाइपर पर बजाया ओम जय जगदीश और गायत्री मंत्र; सुनने वाले रह गए हैरान

रायपुर, 03 मार्च 2022/ बंदूक चलाकर दुश्मनों पर निशाना साधने वाली उंगलियां, बैगपाइपर पर थिरक रही थीं। दुश्मन की रूह कंपा देने वाले जवान, झूमते हुए भक्ति संगीत बजा रहे थे। ये नजारा जिसने देखा वह रुककर बस देखता ही रह गया। दरअसल ITBP (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) की टीम ने रायपुर की कुछ जगहों पर अपनी बैंड परफॉर्मेंस दी है।
फोर्स की टीम रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर कैंपस में पहुंची। सेरेमोनियल ड्रेस में सजे-धजे जवानों को देखकर मंदिर में आए आम लोग हैरान थे। कुछ देर में सेटअप लगाकर टीम ने फोर्स के वाद्य यंत्र बैगपाइपर में ओम जय जगदीश हरे…की धुन बजाना शुरू कर दिया। बस क्या था, आस-पास मौजूद भीड़ ठहर गई और जवानों की परफॉर्मेंस का मजा लेने लगी। इसके बाद जवानों ने गायत्री मंत्र और सारे जहां से अच्छा की धुनें भी बजाईं।
दरअसल ITBP आजादी के 75वें महोत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके तहत जवान रायपुर के बूढ़ा तालाब गार्डन के पास जाकर भी प्रस्तुतियां देते दिखे। अब ये टीम जल्द ही कोंडागांव और बस्तर के अंदरुनी हिस्सों में जाकर भी अपनी प्रस्तुति देगी।
आइटीबीपी के बैंड परफॉर्मेंस के मौके पर फोर्स के उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान बतौर अतिथि पहुंचे। इस परफॉर्मेंस के दौरान बैंड ने 21 धुनें पेश कीं। लगभग 2 घंटे से ज्यादा चले पाइप बैंड की परफॉर्मेंस में 27 अफसरों और जवानों ने परफॉर्मेंस दी। जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उपनिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के देशभक्ति से भरे कार्यक्रम होते रहने चाहिए इस मौके पर सहायक सेनानी प्रेम सिंह मीणा और आईटीबीपी के दूसरे ऑफिसर मौजूद रहे।
Advertisement



