ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • एक्ट्रेस महिमा चौधरी बोलीं- हैलो रायपुर.. दो साल बाद चेट्रीचंड्र उत्सव पर खचा-खच भरी राजधानी की सड़कें

एक्ट्रेस महिमा चौधरी बोलीं- हैलो रायपुर.. दो साल बाद चेट्रीचंड्र उत्सव पर खचा-खच भरी राजधानी की सड़कें

3 years ago
155

Chetrichandra program of Sindhi society in Raipur lady chaudhary actress also reached | एक्ट्रेस महिमा चौधरी बोलीं- हैलो रायपुर..चेट्रीचंड्र उत्सव पर खचा-खच भरी राजधानी की सड़कें ...

 

 

रायपुर, 03 मार्च 2022/   रायपुर में करीब 2 साल बाल त्योहारों की रौनक लौटी है। पिछले लगातार दो सालों से कोविड के असर की वजह से चेट्रीचंड्र उत्सव नहीं मनाया जा रहा है। मगर इस बार इस त्योहार की छटा देखने को मिली। हजारों की तादाद में लाेग रायपुर की सड़कों पर उमड़े देर रात तक जश्न का माहौल जारी रहा।

सिंधी समुदाय के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी पहुंची। रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास बने मंच पर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। महिमा के फिल्मों के गाने स्टेज पर बजाए जा रहे थे और जुलूस की शक्ल में मंच के सामने से लोग नाचते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। सभी लोगों को देखकर महिला ने हैलो रायपुर कहा।

भगवान झूलेलाल के जयकारों से राजधानी गूंज उठी। लाखेनगर मैदान से शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिरलाल, गोदड़ीवाला धाम की महंत अम्मा मीरा देवी एवं अन्य संतों ने ध्वज लहराकर यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा लाखेनगर चौक से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। राजधानी में अलग-अलग इलाकों में 30 से अधिक मंच बनाए गए थे।

पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी ने बताया कि इस मौके पर सभी रास्तों पर जगह-जगह भंडारा, प्रसादी शर्बत, मिठाई, फल का वितरण किया गया। समाजसेवी संस्था बढ़ते कदम के 50 सेवादारों के नेतृत्व में शोभायात्रा के मार्ग पर सफाई की जाती रही। पीछे पीछे कचरा डालने के लिए ट्रैक्टर चल रहे थे। जुलूस लाखेनगर, पुरानी बस्ती, कंकाली तालाब, तात्यापारा, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका, स्टेशन रोड, नहर पारा, गुरुनानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक से गुजरा इस वजह से कई हिस्सों में जाम के हालात भी बने।

Social Share

Advertisement