• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा विशेषज्ञ के 458 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 21 अप्रैल तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा विशेषज्ञ के 458 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 21 अप्रैल तक करें आवेदन

3 years ago
162

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया शिशु रोग विशेषज्ञ का अंतिम चयन परिणाम  | Chhattisgarh Public Service Commission released the final selection  result of Pediatrician | छत्तीसगढ़ ...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 458 खाली पदों को भरने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से शुरू है।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 23 मार्च, 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 21 अप्रैल, 2022

आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख : 27 अप्रैल 2022

आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख : 1 मई, 2022

योग्यता

सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01/01/2022 को 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर क्लिक करें।

अब होमपेज पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन पर क्लिक करें।

पेज पर दिखाई दे रहे ‘मेडिकल स्पेशलिस्ट’ भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें। अब एक फॉर्म खुलेगा।

इसे भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म जमा कर दें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Social Share

Advertisement