- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- योगी के मठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
योगी के मठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
रायपुर, 24 फरवरी 2022/ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को योगी आदित्यनाथ के मठ पहुंच गए। भूपेश बघेल ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उनके साथ छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर सिंह निषाद और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी मठ के महंत हैं।
चुनाव प्रचार के लिए देवरिया जिले के भाटपार रानी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गोरखनाथ की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने गोरखपीठ को समरसता और भाईचारे की भारतीय परंपरा और संस्कृति का ध्वजवाहक बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोरखनाथ मंदिर में करीब 20 मिनट तक रहे। उसके बाद उनका काफिला हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया। वहां से वे हेलिकॉप्टर से भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री ने पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य चढ़ाकर गुरु गोरखनाथ की पूजा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार शाम को ही गोरखपुर पहुंच गए थे। वहां होटल में आराम और स्थानीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद वे बड़गो स्थित गणेश लॉन में आयोजित एक सामाजिक सम्मेलन में पहुंचे। बडगों का सेंदुली-बेंदुली जहां वह सम्मेलन हुआ था वह गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां से कांग्रेस के देवेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा ने मौजूदा विधायक विपिन सिंह काे फिर मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार हैं।
आज देवरिया और महाराजगंज जिलों में प्रचार
गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवरिया और महाराजगंज जिलों में प्रचार करने वाले हैं। देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा स्थित बंगरा बाजार में एक जनसभा होनी है। भाटपारा रानी से युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव उम्मीदवारी कर रहे हैं। बंगरा बाजार से मुख्यमंत्री बरहज विधानसभा जाएंगे। यहां सतरांव में एक जनसभा होगी। बरहज से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामजी गिरी उम्मीदवार हैं। इस क्षेत्र में भाजपा-सपा काफी मजबूत मानी जाती हैं। वहां से मुख्यमंत्री को महाराजगंज जिले के निचलौल जाना है। नेपाल सीमा से महज 12-13 किमी दूर बसा यह कस्बा सिसवा विधानसभा का हिस्सा है।